यूपी में हरियाली को बढ़ाने की योजना पर काम करते हुए मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश को हरा भरा करने के लिए पौधे लगाने की योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें हम लोग वह सामाजिक संगठन हिस्सा ले रहे हैं इसी के तहत मास को-ऑपरेशन एनजीओ ने भी इस मुहिम में अपनी भागीदारी की और पौधारोपण को प्रोत्साहन दिया मास को-ऑपरेशन द्वारा इसकी शुरुआत गाजियाबाद से की गई, एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा कि पौधारोपण जहां आज हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा। वहीं आने

वाली पीढ़ी भी इससे लाभान्वित होंगी और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करेगा ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ वातावरण में अपना जीवन यापन कर सके। गर्मी को देखते हुए एनजीओ दिल्ली एनसीआर में हरियाली को बढ़ाने के लिए पेड़ों को लगाने पर जोर दे रही है। इस क्रम में बृहस्पतिवार को नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया गया। माॅस को ऑपरेशन एनजीओ ने हर रोज एक दिन में करीब 30 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। प्रदेश में प्लांटेशन ड्राइव का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला इस मौके पर समाजसेवी रोहिताश सिंह राघव,वरिष्ठ समाज सेवी याद ईलाही कुरैशी, युनुस कुरैशी सहित अन्य लोगों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। हाशमी ने आम लोगों से भी पेड़ लगाने और इस मुहिम से जुड़ने की अपील कर कहा कि हरियाली से जीवन में सबकुछ हरा-भरा हो जाता है इसलिए सभी इस मुहिम का हिस्सा बन हरियाली को बढ़ावा देने का काम करें जिससे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ जीवन का लाभ ले सके।