मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार 9 मार्च को ग्राम मिर्ज़ापुर सेक्टर 12, विजयनगर, गाजियाबाद मैं किया गया, इसमें अनुभवी डॉक्टर अनीस अहमद की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. आयोजन में कुछ लोगों को मौके पर दवाएं निशुल्क दी गई.


संस्था देश के कोने-कोने में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है. साथ ही जांच शिविर में आने वाले लोगों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं.
इसमें अनुभवी डॉक्टर की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. इस दौरान बीपी, शुगर, दिल की धड़कन,ऑक्सीजन आदि चेकअप किए जाते हैं. मौके पर दवाएं निशुल्क दी जाती हैं.


डॉक्टर अनीस अहमद ने बताया कि मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी की ओर से यह कैंप लगातार लग रहा है. मिर्ज़ापुर में यह कैंप 10: से 5:00 तक रहा जिसमें सैकड़ो लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया. कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. हम कई बार देखते हैं कि लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें शुगर है या नहीं, जांच करवाने से शुगर की पहली अवस्था में ही मरीज को सावधान किया जा सकता है. अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करें. सुबह की सैर के अलावा शुगर बढ़ाने वाली चीजों का परहेज करें, इन सावधानियों का पालन करके एक व्यक्ति स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है. लोगों को सेहत के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना ही इस कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य है. इस कैंप में 100 से 150 लोगों का चेकअप किया गया, जिसमें अधिकतर बीपी और शुगर के मरीज पाए गए।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हाशमी ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया जाता है. इस कैंप में अनुभवी चिकित्सक डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. मौके पर दवाएं भी निशुल्क दी जाती हैं, जो लोग स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल नहीं जा सकते वे यहां आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा लेते हैं.