नगर निगम की वजह से लोग परेशान पीने का पानी के लिए भटक रहे हैं दरबदर।
मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने बताया कि गाजियाबाद शहर मैं पीने के पानी का धंधा बहुत फल-फूल रहा है इसका कारण यह है नगर निगम गाजियाबाद द्वारा सप्लाई का पानी इतना गंदा है कि वह पानी पीने योग्य नहीं हैं नगर निगम के अधिकारी सप्लाई के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए तो कोई कदम उठा नही रहे बल्कि जो लोग प्राइवेट प्लांट लगाकर पानी का कारोबार कर रहे हैं उनको रोकने का कार्य कर रहे हैं जबकि नगर निगम को अच्छी तरह पता है कि गाजियाबाद शहर का बच्चा-बच्चा आज के समय में इस पानी को खरीद कर पी रहा है एक तो गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोगों की गर्मी के कारण मृत्यु हो रही है और आम लोग जगह-जगह शरबत पिला कर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं और दूसरी तरफ नगर निगम का यह रवैया की प्राइवेट प्लांट को बंद करने की कार्रवाई करने के कारण प्राइवेट प्लांट बंद कर दिए गए जिसकी वजह से आम लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है इस संबंध में आज श्री हाशमी ने माननीय मुख्यमंत्री जी सहित अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए अपील की है कि जब तक नगर निगम का पानी पीने योग्य न हो जाए तब तक इन प्लांट को बंद ना किया जाए और सप्लाई का पानी पीने योग्य बनाकर उसके बाद सारे प्लांट को बंद कर दिया जाए।